मप्र संविदा शिक्षक भर्ती दिसम्बर में होगी:

 मप्र संविदा शिक्षक भर्ती दिसम्बर में होगी: शिक्षामंत्री
भोपाल।सालों से संविदा शिक्षक भर्ती का इंतजार कररहे बीएड/डीएड बेरोजगारोंके लिए अच्छी खबर है। शिक्षा मंत्री विजय शाह नेशिक्षक दिवस के अवसर पर ऐलान किया है कि मध्यप्रदेश में 40 हजार रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। यह भर्ती दिसम्बर में होगी। इसके अलावा सीएमशिवराज सिंह ने ऐलान किया है कि इस भर्ती में 25 प्रतिशत यानि 10 हजार पद अतिथि शिक्षकों के लिए आरक्षित होंगे। मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने 2013 में विधानसभा चुनाव के ठीकपहले प्रदेश में संविदा शाला शिक्षकों की भर्ती कीघोषणा की थी। भर्ती नियम तैयार करते-करते चुनाव भी हो गए। इसके बाद से सरकार कई बार नियम जारी कर चुकी है। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) 3 बार परीक्षा की संभावित तारीखें घोषित कर चुका है, लेकिन भर्ती नहीं हो रही।इस बीच शिक्षकों के रिक्त पद 22 हजार से बढ़कर 41 हजार तक पहुंच गए। वित्त विभाग की आपत्ति के बाद कैबिनेट ने 9 हजार 560 पद कम कर दिए। फिर 31 हजार 645 पदों पर भर्ती की बात कही गई। अब शिक्षामंत्री 40 हजार पदोंपर भर्ती की बात कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि अतिथि शिक्षकों का मामला अटका होने के कारण संविदा शिक्षकों की भर्ती भी लटकीहुई थी। अब सरकार ने तय ​कर लिया है कि 25 प्रतिशत कोटा होगा। यदि बीएड/डीएड बेरोजगार इसका विरोध नहीं करते तो प्रक्रिया दिसम्बर में शुरू हो जाएगी। प्राइवेट स्कूल टीचर भी मांग रहे हैं अनुभव के अंकइधर प्राइवेट स्कूल टीचर भी अनुभव के अंक मांग रहे हैं। उनका कहना है कि वो भी बीएड/डीएड पास हैं। वो भी शिक्षा के अधिकार के तहत निर्धन बच्चों को पढ़ा रहेहैं और उनका वेतन भी अतिथि शिक्षकों के समान बहुत कम है। एडवोकेट शैलेन्द्र गुप्ता का कहना है कि जब दोनों वर्गों में सबकुछ समान हैं तो केवल इसलिए कि वो प्राइवेट स्कूल में सेवाएं दे रहे हैं, उन्हे अनुभव के अंकों से वंचित नहीं किया जा सकता।

Source : agency

1 + 2 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]